profilePicture

ऑटो चालकों ने बैठक कर गठित की कमेटी

फोटो संख्या : 9समस्तीपुर. जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में सोमवार को ऑटो चालकों ने बैठक की. सीटू के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ने की. संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, रघुनाथ राय, सत्य नारायण सिंह, लाल बाबू पासवान आदि ने कहा कि ऑटो चालकों के ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या : 9समस्तीपुर. जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में सोमवार को ऑटो चालकों ने बैठक की. सीटू के तत्वावधान में आयोजित बैठक की अध्यक्षता संजय कुमार ने की. संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, रघुनाथ राय, सत्य नारायण सिंह, लाल बाबू पासवान आदि ने कहा कि ऑटो चालकों के ऊपर हमला बढ़ गया है. यात्रियों को जबरन ऑटो से उतार लेने की घटनाएं सामने आ रही है. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है. इतना ही नहीं कई स्थानों पर उनसे अवैध पैसे की भी मांग की जाती है. संगठन इसके विरुद्ध आवाज उठायेगी. 25 जनवरी को उजियारपुर थानाध्यक्ष से मुलाकात कर धमुआ चौक पर ऑटो चालकों के साथ उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निदान की मांग की जायेगी. यदि जरूरत हुई तो ऑटो चालकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन चरणबद्ध आंदोलन भी चलायेगी. मौके पर सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. इसमें संतोष कुमार सचिव, अरुण कुमार कोषाध्यक्ष, शंभू चौधरी अध्यक्ष बनाये गये. इसी तरह चंदन झा व रामनरेश राय उपाध्यक्ष एवं संजय कुमार व शंभू शंकर चौधरी संयुक्त सचिव बनाये गये. इसके अलावा मो. हरफूज, मुकेश राय, मो. मुतुर्जा, भागीरथी राय, लाल बाबू पासवान को कमेटी का सदस्य बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version