अवैध शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
बिथान. थाना क्षेत्र के मनोरबा सोहमा गांव में छापामारी कर पुलिस ने 50 लीटर महुआ देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति मनोरबा गांव निवासी शंकर मुखिया है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के पास भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अमजद अली ने क्षेत्र में अवैध शराब […]
बिथान. थाना क्षेत्र के मनोरबा सोहमा गांव में छापामारी कर पुलिस ने 50 लीटर महुआ देसी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया व्यक्ति मनोरबा गांव निवासी शंकर मुखिया है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग के पास भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अमजद अली ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में उन्हें इन गांवों में महुआ दारु भट्ठी की जानकारी मिली. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम के साथ छापामारी की जिसमें यह सफलता मिली है. छापामारी टीम में थानाध्यक्ष के अलावा एएसआइ राजेंद्र सिंह, अनिल सिंह आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध तरीके से महुआ भट्ठी के संचालन की सूचना पर छापामारी की गयी. साथ ही भट्ठी को ध्वस्त किया जा चुका है. गिरफ्तार व्यक्ति को समस्तीपुर भेज दिया गया है.