दो महिलाएं झुलसी, पटना रेफर

समस्तीपुर. अलाव का सेवन करने के दौरान सोमवार को दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस गयी. गंभीर अवस्था में दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर करार देते हुए पटना रेफर कर दिया. झुलसी महिलाएं वारिसनगर थाना क्षेत्र के विकासनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

समस्तीपुर. अलाव का सेवन करने के दौरान सोमवार को दो महिलाएं बुरी तरह से झुलस गयी. गंभीर अवस्था में दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परंतु आरंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर करार देते हुए पटना रेफर कर दिया. झुलसी महिलाएं वारिसनगर थाना क्षेत्र के विकासनगर गांव निवासी संगीता देवी (48) एवं बसंती देवी (55) शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया गया है कि बसंती देवी मूल रूप से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कलुआरा गांव की रहने वाली है. वह विकासनगर की संगीता देवी के घर काम करती है. इसी क्रम में सोमवार को संगीता ने ठंड से निजात पाने के लिए अलाव जलाया. अचानक तेज उठी लपट से उसके शरीर के कपड़ों में आग लग गयी. इसे बचाने के क्रम में बसंती भी जल गयी. परिजनों ने दोनों को तत्काल अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version