11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 तक कनकनी बढ़ने के आसार

हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी प्रतिनिधि, पूसा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी के बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिससे उत्तर बिहार के जिलों में बादल के साथ कनकनी बरकरार रहने की कयास लगाया गया […]

हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी प्रतिनिधि, पूसा राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी के बाद भी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिससे उत्तर बिहार के जिलों में बादल के साथ कनकनी बरकरार रहने की कयास लगाया गया है. इधर, पछिया हवा 2 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफ्तार से चलने का अनुमान 22 जनवरी तक लगाया जा रहा है. सुबह एवं रात में घना कुहसा से निजात मिलने का अनुमान मिल रहा है. वहीं बादल देखे जाने के बावजूद बारिश की संभावना नहीं बन रही है. वैज्ञानिकों की माने तो बसंत पंचमी तक मौसम का मिजाज यू हीं लुका छिपी का जारी रहेगा. आलू के किसान धूप को देते हुए अनुसंशित दवा का छिड़काव निश्चित रूप से करें. गेहूं की खेतों में नमी बनाये रखे जिससे इस बदलते मौसम के परिवेश में फसल को प्रभावित होने से बचाया जा सके. विगत 9 दिनों का तापमान दिन अधिकतम न्यूनतम11 जनवरी 13.7 10.112 जनवरी 14.5 4.3 13 जनवरी 19.0 7.014 जनवरी 18.0 9.015 जनवरी 18.5 6.416 जनवरी 22.6 9.117 जनवरी 14.9 9.618 जनवरी 13.8 6.919 जनवरी 13.4 9.0नोट : आंकड़ा आरएयू का. विगत 9 वर्ष का आज के दिन का तापमानवर्ष अधिकतम न्यूनतम2007 21.6 7.22008 21.9 14.22009 24.5 11.92010 11.17 8.92011 20.2 3.92012 23.9 11.22013 24.5 15.12014 19.5 9.52015 13.4 9.0नोट : आंकड़ा आरएयू का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें