हाइ वोल्टेज ड्रामे के बाद सकुशल बरामद हुआ गायब बच्चा

रोसड़ा :शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने आयी एक महिला के ढ़ाई वर्षीय पुत्र के अचानक गायब हो जाने से स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं परिजनों की बैचैनी बढ़ गयी़ शहर में कुछ दिनों पूर्व एक दूसरे क्लिनिक से हुए बच्चा चोरी की घटना के बाद सोमवार को फिर से घटना की पुनरावृति होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 7:03 PM

रोसड़ा :शहर के एक निजी क्लिनिक में इलाज कराने आयी एक महिला के ढ़ाई वर्षीय पुत्र के अचानक गायब हो जाने से स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं परिजनों की बैचैनी बढ़ गयी़ शहर में कुछ दिनों पूर्व एक दूसरे क्लिनिक से हुए बच्चा चोरी की घटना के बाद सोमवार को फिर से घटना की पुनरावृति होने की आशंका को लेकर परेशान पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शहर के गली-मुहल्लों की खाक छानते हुए घटना के 4 घंटे के बाद गायब हुए बच्चे को सकुशल बरामदगी कर चैन की सांस ली़ प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के छौड़ाही ओपी अंतर्गत चलकी गांव निवासी हरिशंकर प्रसाद महतो अपनी पत्नी रामदलारी देवी का इलाज कराने शहर के एक निजी क्लिनिक में पहुंचे थे़ दंपती के साथ ढ़ाई वर्षीय पुत्र भी क्लिनिक आया था़.

इलाज के दौरान बच्चा के कहीं भटक जाने के बाद सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में बच्चे को एक कुत्ते के पीछे सड़क की ओर भागते देखा गया़ परिजनों एवं क्लिनिक के व्यवस्थापक ने तत्काल इसकी सूचना रोसड़ा थाना को दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों एवं आमलोगांें की सहयोग से बच्चे को 4 घंटे के अथक प्रयास के बाद बड़ी दुर्गा स्थान के पास से सकुशल बरामद कर लिया़ इस संबंध में पुनि सह थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि बरामद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version