13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा को ले फलों की कीमतों में उछाल

प्रतिनिधि, रोसड़ा समस्तीपुर जिले की प्रमुख व्यावसायिक मंडी रोसड़ा में कड़ाके की ठंड के चलते साग-सब्जियों की कीमतों का पारा आसमान चढ़ गया है़ मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों के लिये अब तक गुजर बसर का सहारा बनी साग सब्जियां भी अब उनकी पहुंच से दूर होती जा रही है. अत्यधिक ठंड से सब्जियों की […]

प्रतिनिधि, रोसड़ा समस्तीपुर जिले की प्रमुख व्यावसायिक मंडी रोसड़ा में कड़ाके की ठंड के चलते साग-सब्जियों की कीमतों का पारा आसमान चढ़ गया है़ मध्यम वर्गीय और गरीब परिवारों के लिये अब तक गुजर बसर का सहारा बनी साग सब्जियां भी अब उनकी पहुंच से दूर होती जा रही है. अत्यधिक ठंड से सब्जियों की उपज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है जिससे कीमतें आसमान छूने लगी है़ इससे पहले से ही महंगाई से पिस रहे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है़ स्थानीय फल सब्जियों के थोक विक्रेता सौरव कुमार ‘मोहन’ की मानें तो कड़ाके की सर्दी के कारण मंडी में सब्जियों की आपूर्ति पर असर पड़ा है़ बाजार में सब्जियों की आवक ठप होने से दिक्कत बढ़ी है़ इसी के चलते मंडी में सब्जियों की कीमत 20 से 30 फीसदी तक बढ़ गयी है़ दूसरी ओर कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि अभी आलू की कीमतें और ऊपर जा सकती हैं क्योंकि अधिक ठंड पड़ने से आलू की फसल को बचाना मुश्किल होता है़ ठंड के कारण यह झुलसा और पाला रोग से ग्रसित हो जाता है़ इस साल किसानों को आलू की रिकार्ड फसल की उम्मीद थी लेकिन अब तक के प्रदर्शन से उनके चेहरे अब मुरझाने लगे हैं़ फसल बचाने के लिए किसान मेहनत कर रहे हैं और दवाइयों का छिड़काव भी कर रहे हैं पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है़ एक तरफ जहां कुदरत की मार से फल-सब्जी महंगी हो रही है वहीं महंगाई में सरकार का योगदान कम नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें