चकथात शाखा में होगी ग्रामीण डाक सेवक की बहाली

रोसड़ा. ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल चकथात शाखा डाकघर लेखा कार्यालय रोसड़ा डाकघर के पद पर नियोजन के लिए विभागीय स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जानकारी देते हुए बीडीओ अंजना कुमारी ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीण डाक सेवक पर नियोजन संबंधी जारी जिला नियोजन पदाधिकारी के निर्देश में भरती की शर्तें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:02 PM

रोसड़ा. ग्रामीण डाक सेवक शाखा डाकपाल चकथात शाखा डाकघर लेखा कार्यालय रोसड़ा डाकघर के पद पर नियोजन के लिए विभागीय स्तर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है़ जानकारी देते हुए बीडीओ अंजना कुमारी ने मंगलवार को बताया कि ग्रामीण डाक सेवक पर नियोजन संबंधी जारी जिला नियोजन पदाधिकारी के निर्देश में भरती की शर्तें पूरा करने वाले कम से उम्मीदवारों की सूची एवं प्राप्त आवेदन की मांग की गयी है़ इस बाबत जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय को आवेदकों की सूची 13 फरवरी 2015 तक जिला मुख्यालय में जमा करने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं

बीडीओ ने बताया कि इस नियोजन के लिए शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष रखी गयी है़ उम्मीदवार की आयु 13 फरवरी 2015 को 18 से 65 वर्ष निर्धारित की गयी है़ आवेदक को डाकग्राम में समुचित स्थान पर डाकघर चलाने के लिए उपर्युक्त मकान उपलब्ध कराना अनिवार्य है एवं इसके लिए विभाग द्वारा किसी प्रकार का किराया देय नहीं होगा़ उम्मीदवार के पास जीवन-यापन के लिए स्वतंत्र स्रोत से पर्याप्त आय होनी चाहिये़ आवेदन पत्र के साथ जीविकोपार्जन के स्रोत का प्रमाण-पत्र संलग्न करना होगा़ उम्मीदवार को नियोजन के पूर्व पच्चीस हजार रुपये की जमानत राशि देनी होगी.

Next Article

Exit mobile version