ओबामा को गेस्ट बनाना गुलामी की ओर बढता कदम : माकपा
समस्तीपुर. माकपा जिला मंत्री राम दयाल भारती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि बनाया है. यह गुलामी की ओर बढ़ने वाला एक और कदम है. इसके विरोध में आगामी 24 जनवरी को काला दिवस मनाया जायेगा. वे मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय […]
समस्तीपुर. माकपा जिला मंत्री राम दयाल भारती ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस समारोह पर मुख्य अतिथि बनाया है. यह गुलामी की ओर बढ़ने वाला एक और कदम है. इसके विरोध में आगामी 24 जनवरी को काला दिवस मनाया जायेगा. वे मंगलवार को पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.
गत दिनों माहे सिंघिया में संपन्न जिला सम्मेलन में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों विभूतिपुर के कमराइन में अमरजीत कुमार की हत्या की सीआइडी जांच के लिए 29 जनवरी को बेगूसराय में डीएम व एसपी के समक्ष प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी है. फरवरी में सांगठनिक मजबूती के लिए डब्बा कलेक्शन होगा. इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा में गड़बड़ी, महिला उत्पीड़न आदि मुद्दों को लेकर आंदोलन चलाने की घोषणा की. मौके पर पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य अजय कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य रामाश्रय महतो, रघुनाथ राय, सत्य नारायण सिंह आदि मौजूद थे.