देश प्रेम दिवस के रूप में मनेगी नेता की जयंती

मोहिउद्दीननगर. आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती समारोह की तैयारी अंतिम रूप में देने के लिए मंगलवार को ग्योरियस स्टडी सेंटर मदुदाबाद में प्रधानाध्यापक ब्रजभूषण कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती समारोह देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. प्रख्ंाड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 6:02 PM

मोहिउद्दीननगर. आगामी 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती समारोह की तैयारी अंतिम रूप में देने के लिए मंगलवार को ग्योरियस स्टडी सेंटर मदुदाबाद में प्रधानाध्यापक ब्रजभूषण कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती समारोह देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. प्रख्ंाड क्षेत्र के बच्चों के भाषण, गायन व क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित इस अवसर पर किये जायंेगे और प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया. आयोजकों के अनुसार जयंती समारोह में बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी, सांसद रामनाथ चौधरी, एमएलए अजय कुमार बुल्गानीन, राम बालक सिंह, एमएलसी राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, आलोक मेहता, पूर्व मंत्री रामलखन महतो व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है. मौके पर नंद कुमार सिंंह कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद राय, राम कुमार झा, संजीव कुमार, अमरेश कुमार, चंदन कुमार, शंकर राय, हीरालाल सहनी, वीरेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version