विदेशी टीम ने किया पीएचसी व स्काई हेल्थ सेंटर का निरीक्षण
खानपुर. अमेरिकन टीम ने मंगलवार को प्रखंड के पीएचसी, एपीएचसी भोेरेजयराम व खानपुर के स्काई हेल्थ सेंटर आदि जगहों के कार्य से अवगत हुई. बताया गया की प्रखंड में हेल्थ संबंधी कार्य का निरीक्षण किया. जिस पर रिसर्च संबंधी बात पर आपस में चर्चा की. वहीं स्काई हेल्थ सेंटर खानपुर की सराहना करते हुए टीम […]
खानपुर. अमेरिकन टीम ने मंगलवार को प्रखंड के पीएचसी, एपीएचसी भोेरेजयराम व खानपुर के स्काई हेल्थ सेंटर आदि जगहों के कार्य से अवगत हुई. बताया गया की प्रखंड में हेल्थ संबंधी कार्य का निरीक्षण किया.
जिस पर रिसर्च संबंधी बात पर आपस में चर्चा की. वहीं स्काई हेल्थ सेंटर खानपुर की सराहना करते हुए टीम ने स्काई हेल्थ सेंटर में वीडियो सेवा के तहत एक मरीज का ईसीजी कर हरबर्ट यूनिवर्सिटी के डॉ जॉन रूढ़ी ने जांच पड़ताल की. साथ ही डायरिया, निमोनिया में पड़ने वाली दवा पर फोकस डाला. वही पीएचसी खानपुर में स्वास्थ्य संबंधी कार्य की जानकारी लेते हुए चिकित्सकों से बात की . मौके पर टीम के साथ डीपीसी श्याम कृष्ण लाभ, सुधीर कुमार, देवेंद्र कुमार, लाल बाबू, डॉ राजेंद्र मिश्र आदि मौजूद थे.