कौशल विकास कर युवा बनेंगे हुनरमंद
जिले में उपल्बध होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सौ से अधिक कार्यक्रमों का होगा आयोजनसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाकर उनके रोजगार के अवसर को बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है. पहले जहां रोजगार मुहैया कराने में युवाओं की कार्यकुशलता विभाग के आड़े आती है. वहीं तकनीकी शिक्षा के जमाने में कई रिक्तियों के […]
जिले में उपल्बध होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सौ से अधिक कार्यक्रमों का होगा आयोजनसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाकर उनके रोजगार के अवसर को बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गयी है. पहले जहां रोजगार मुहैया कराने में युवाओं की कार्यकुशलता विभाग के आड़े आती है. वहीं तकनीकी शिक्षा के जमाने में कई रिक्तियों के योग्य ही अभ्यर्थी नहीं हो पाते थे. ऐसे में वर्षो से इनकी कार्यकुशलता की वृद्धि की आवश्यकता जतायी जा रही थी. जिला नियोजन कार्यालय ने इसके लिये तैयारियां शुरू कर दी है. विभाग की मानें तो जिले मे लगभग 200 से अधिक ट्रेड में युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा. इसमें महिलाओं के लिये भी कार्य कुशलता के कई पाठ्यक्रम शामिल होंगे. इनमें क ंप्यूटर, फीटर, ब्यूटिशियन, प्रबंधन आदि कई महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शामिल होंगे. हालांकि विभाग इन कार्यक्रमों के संचालन किसी तकनीकी संस्था के माध्यम से करती है या स्वयं से यह अभी तक भविष्यक के गर्भ में ही निहित है. इस बावत संपर्क करने पर जिला नियोजन पदाधिकारी अक्ष्वजीत कुमार पराशर ने बताया कि योजना को मूर्त रुप देने के लिए गहनतापूर्वक विचार किया जा रहा है. युवाओं को इंटरप्रेनर क े लिये भी कई संस्थाओं से बातचीत की जा रही है. जल्द ही समस्त योजनाओं को धरारतल पर उतार कर युवकों को हुनरमंद बना कर उन्हें रोजगार प्राप्त करने के योग्य बनाया जायेगा.