गणतंत्र दिवस परेड में 18 विभागों की झांकी दिखेगी

झांकी निर्माण को लेकर तैयारियां अंतिम चरण मेंसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . गणतंत्र दिवस पर पटेल मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकी को अंतिम रुप देने की कवायद जारी है़ ये झांकियां प्रदूषण रहित वाहन पर निकालें जायेंगे़ गणतंत्र दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में इस बार 18 विभागों की झांकी प्रदर्शित होगी़ जिसमें शामिल वाहनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 6:02 PM

झांकी निर्माण को लेकर तैयारियां अंतिम चरण मेंसमस्तीपुर, प्रतिनिधि . गणतंत्र दिवस पर पटेल मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकी को अंतिम रुप देने की कवायद जारी है़ ये झांकियां प्रदूषण रहित वाहन पर निकालें जायेंगे़ गणतंत्र दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में इस बार 18 विभागों की झांकी प्रदर्शित होगी़ जिसमें शामिल वाहनों की जांच के बाद ही कड़ी सुरक्षा के बीच पटेल मैदान में प्रवेश कराया जायेगा़ झांकी निर्माण में थीम से हटकर कोई निर्माण नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है़ झांकी में किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचे इसका पूरा ख्याल रखने का निर्देष दिया गया है़ जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से स्वस्थ्य बिहार, समृद्घ बिहार के लिए स्वस्थ्य शिशु विषयवस्तु से संबंधित झांकी प्रदर्शित की जाने की उम्मीद है़ उद्योग विभाग की झांकी में महिला उद्यमिता, श्रम संसाधन विभा की झांकी में निर्माण मजदूरों का प्रशिक्षण व कार्य,कृषि विभाग की ओर से संरक्षित खेती, महादलित मिशन की झांकी में कम्युनिटी रेडियो बेजुबानों की आवाज और नगर परिषद स्वच्छता अभियान का दर्शन करायेगा़ जीविका की ओर से हमारा गांव, हमारी योजना की झांकी देखने को मिल सकती है़ वही मनरेगा, मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति, उत्पाद विभाग की भी झांकी प्रदर्शित की जायेगी़

Next Article

Exit mobile version