अनुमति लेकर ही करें सार्वजनिक पूजा

/रसिंघिया, प्रतिनिधि : थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ अध्यक्षता एसडीओ कुंदन कुमार ने की़ उन्होंने अपने संबोधन में पिछले वर्ष की पूजा में पातो बेलाही गांव में अप्रिय घटना का जिक्र करते हुए़ लोगों से आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने की अपील दोनांे पक्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:02 PM

/रसिंघिया, प्रतिनिधि : थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ अध्यक्षता एसडीओ कुंदन कुमार ने की़ उन्होंने अपने संबोधन में पिछले वर्ष की पूजा में पातो बेलाही गांव में अप्रिय घटना का जिक्र करते हुए़ लोगों से आपसी सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पूजा अर्चना करने की अपील दोनांे पक्षों से की़ साथ ही दस बजे रात्रि के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने पर रोक, दारू पीकर विर्सजन की बेला में भाग लेने पर रोक लगाने की बात समाजसेवीयों से कही गयी़ मौके पर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि से सार्वजनिक स्थल पर पूजा करने वाले क्लब या संस्थाएं को थाने से अनुमति लेकर ही पूजा करने की बात कही गयी़ अन्यथा किसी प्रकार की घटना घटने पर उस संस्था के लोग ही जिम्मेवार होंगे. संचालन अरूण शेखर कुंवर ने की़ जिसमें प्रबुद्घ नागरिक, बुद्घिजीबी, जनपगतिनिधि में मो़ अनवारूल, मो़ ईशा, मो़ मनौवर, कौशल सिंह, अरूण सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह मुरारी, अशोक गिरी, राम विलास सिंह, संजीव कुमार शंभु, राम चन्द्र प्रधान, मिथिलेश सिंह आदि ने अपना अपना विचार रखा़

Next Article

Exit mobile version