पंचायतों में आशा चयन को लेकर आमसभा की तिथि निर्धारित

रोसड़ा . प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ‘आशा’ बहाली की प्रक्रिया तेज हो गयी है़ बुधवार को प्रखंड पंचायत समिति भवन में चयन प्रक्रिया को लेकर संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बीडीओ अंजना कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी़ बैठक में उपस्थित स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 10:02 PM

रोसड़ा . प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में ‘आशा’ बहाली की प्रक्रिया तेज हो गयी है़ बुधवार को प्रखंड पंचायत समिति भवन में चयन प्रक्रिया को लेकर संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक बीडीओ अंजना कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी़ बैठक में उपस्थित स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी केएन ठाकुर एवं आशा प्रबंधक विजयशंकर पांडेय ने सभी जनप्रतिनिधियों को चयन प्रक्रिया की सविस्तार जानकारी दी़ बीडीओ ने ‘आशा’ कार्यकर्त्ता के चयन पंचायतों में आमसभा के द्वारा किये जाने संबंधी जानकारी देते हुए चयन में पारदर्शिता बरकरार रखने संबंधी कई दिशा-निर्देश जारी किये़ आशा प्रबंधक द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक आशा चयन के लिए पंचायतों में तिथि निर्धारित कर दी गयी है़.

रहुआ पंचायत में 29 जनवरी, मोतीपुर में 31 जनवरी, भिरहा पूरब मंे 2 फरवरी, मुरदपुर में 5 फरवरी, चकथात पश्चिम में 7 फरवरी, वैद्यनाथपुर में 9 फरवरी एवं मो़ नगर पश्चिम में 12 एवं 14 फरवरी को आमसभा आयोजित कर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा़ सिर्फ मो़ नगर पश्चिम में दो पद के लिए बांकी बचे पंचायत में 1-1 आशा कार्यकर्त्ता के चयन किये जायेंगे़ मौके पर मुखिया गीता देवी, ललित यादव, जगदीप महतो, दिनेश चौधरी, रौशनआरा, वीणा देवी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version