अर्थदंड को लेकर गोलबंद होने लगे शिक्षक
डीएम से मिल कर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन बैठक कर इसके विरोध में आंदोलन को चेतायासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर 81 विद्यालयों पर अर्थदंड की कार्रवाई के बाद से शिक्षक इसके खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस […]
डीएम से मिल कर शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन बैठक कर इसके विरोध में आंदोलन को चेतायासमस्तीपुर, प्रतिनिधि : मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर 81 विद्यालयों पर अर्थदंड की कार्रवाई के बाद से शिक्षक इसके खिलाफ गोलबंद होने लगे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें संगठन के प्रधान सचिव राम रसीला प्रसाद श्रीवास्तव, अध्यक्ष श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष नथुनी पासवान, सचिव अनंत कुमार राय, कार्यालय सचिव अनिल कुमार आदि ने कहा है कि एचएम के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की वरीय पदाधिकारियों के स्तर से जांच करायी जानी चाहिए. फिलवक्त जो कार्रवाई हुई है उससे जाहिर होता है कि यह पूरी तरह एकतरफा है. शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों का कहना है कि ज्ञापन के आलोक में डीएम ने अर्थदंड की समीक्षा करने का भरोसा दिलाया है. वहीं प्रवरण वेतनमान, वरीय वेतनमान व एसीपी लाभ को लेकर उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को एक महीने के अंदर लाभ देने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिये जाने की बात कही है. साथ ही प्रखंड शिक्षकों को डीडीओ के हस्ताक्षर के उपरांत ऋण उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी. दूसरी ओर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने रामचंद्र राय की अध्यक्षता में बैठक की. इसमें शिक्षकों अर्थदंड की कार्रवाई पर एतराज जताते हुए इसकी जांच कराये जाने की आवश्यकता जतायी. साथ ही इसकी अनदेखी करने पर आंदोलन की राह धरने की भी चेतावनी दे डाली. मौके पर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. पवन कुमार पासवान, मो. रइसुउद्दीन, पवन कुमार दास, कुमार गौरव, चंद्रशेखर प्रसाद राय, अजय कुमार आदि थे.