22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समकालीन अभियान में हत्यारोपित समेत 29 गिरफ्तार

समस्तीपुर: आसन्न लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई जारी है.

समस्तीपुर: आसन्न लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस की निरोधात्मक कार्रवाई जारी है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर समकालीन अभियान चलाकर विभिन्न पुलिस थानों में केस के वांछित व फरार अभियुक्तों और वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को पिछले 24 घंटे के अंतराल में विशेष अभियान के तहत जिले में पुलिस द्वारा सघन छापेमारी कर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, एससी एसटी जैसे गंभीर मामले में वांछित 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. हसनपुर थाना कांड संख्या 45/24 हत्या मामले में वांछित दीपक साह, निशा देवी, पूनम देवी, हथौड़ी थाना कांड संख्या 66/97 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त सत्यनारायण पोद्धार और कल्याणपुर थाना कांड संख्या 98/2002 हत्या के अभियुक्त मुकेश महतो को गिरफ्तार कर भेज दिया. इसके अलावे उजियारपुर थानाकांड संख्या के अभियुक्त राकेश कुमार राम, घटहो थानाकांड संख्या 02/2024 के अभियुक्त अनोज यादव, मोहिउद्दीननगर थानाकांड संख्या 79/2024 के अभियुक्त शंकर चौधरी को गिरफ्तार किया. मुख्यालय डीएसपी कृष्ण कुमार दिवाकर ने बताया कि बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने कराने के लिए अभियान चलाकर पूर्व के कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके अलावे पुलिस और अर्धसैनिक बलों के द्वारा संयुक्त अभियान के तहत जिले में थानास्तर पर फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन के साथ पूर्व के कांडों में फरार अभियुक्त और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है. वाहनों की सघन जांच की जा रही है. रविवार को समकालिक अभियान के दौरान पिछले 24 घंटे के अंतराल में 17 वाहनों से कुल 15 हजार 500 रुपये शमन की राशि वसूल की गई. इसके अलावे सात अजमानीय वारंट का भी निष्पादन किया गया है. शराब धंधेबाजों पर पुलिस की पैनी नजर आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने चौकसी बढा दी है. उत्पाद विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शराब की तस्करी और नशा सेवन करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है. मुख्य मार्ग, रेलवे स्टेशन पर भी उत्पाद विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है. रविवार को उत्पाद विभाग पटोरी, आरपीएफ और जीआरपी द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर संयुक्त अभियान चलाकर यात्रियों के सामानों की जांच की गई. इस दौरान धंधेबाजों में हड़कंप मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें