25 से कॉमन सर्विस सेंटर शुरू करने का निर्देश
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कि डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंगप्रतिनिधि, समस्तीपुर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम़ रामचंद्रुडु को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत हर हाल में करने की सख्त हिदायत दी है़ साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस […]
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कि डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंगप्रतिनिधि, समस्तीपुर केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एम़ रामचंद्रुडु को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को कॉमन सर्विस सेंटर की शुरुआत हर हाल में करने की सख्त हिदायत दी है़ साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस भी मनाने का निर्देश दिया है़ इस संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर दिशा निर्देश दिये हैं़ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर, इपिक वितरण व्यवस्था एवं होलोग्राम की उपलब्धता, कैंपस एंबेसडर के माध्यम से चलायी जा रही गतिविधियों का भी जायजा लिया़ उन्होंने हिदायत दी कि 25 जनवरी से कमन सर्विस सेंटर का संचालन कार्य जिले में शुरू कर दिया जाये़ सर्विस सेंटर से सशुल्क रंगीन वोटर आइडी कार्ड बनवाया जा सकेगा़ इसके लिए 30 रुपये शुल्क देना होगा़ यह कार्य प्राइवेट एजेंसी के जिम्मे डाला गया है़ अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता दिवस समारोह के लिए मल्टीकलर पोस्टर, परचा, बैच व फ्लैक्स, बीएलओ सम्मान पत्र, आमंत्रण पत्र की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने की हिदायत दी.