प्रस्तावित सूची में हसनपुर का नाम शामिल करने पर सांसद ने जताया हर्ष

हसनपुर. जिला पुनर्गठन समिति की सूची में हसनपुर को जिला बनाये जाने की सूचना पर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने दूरभाष पर इसका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से काफी दूर अवस्थित हसनपुर बिथान प्रखंड के लोगों का विकास बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है. हसनपुर के जिला बनने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 6:02 PM

हसनपुर. जिला पुनर्गठन समिति की सूची में हसनपुर को जिला बनाये जाने की सूचना पर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने दूरभाष पर इसका स्वागत किया. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से काफी दूर अवस्थित हसनपुर बिथान प्रखंड के लोगों का विकास बेहतर तरीके से नहीं हो पा रहा है. हसनपुर के जिला बनने के बाद से प्रशासनिक दृष्टिकोण से आसपास के क्षेत्रों का काफी विकास होगा. जिला बनाने की घोषणा के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में विकास की किरण दिखने लगी है. हसनपुर के जितेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह बमबम, राजीव कुमार सिंह पिंकु, गुड्डू सिंह, अशोक गोयल, सुमित यादव, विदुरजी झा, अवधेश कुमार राय, मुकेश चौधरी, विकास अग्रवाल, कमल पासवान, राजाराम सिंह, संजय पोद्दार, संजय शिताशुं, देवेंद्र पासवान, मो. निसाहरुहल हक, जर्नादन यादव, फूलकांत चौधरी, परमेश्वरी यादव, चितरंजन सिंह, अर्जुन सिंह, महेंद्र सिंह, बैजू राय, प्रो. सुनील कुमार, नीलकमल राय, अवनीश राय, कुमुद रंजन, बैजनाथ शर्मा, रुपेश राय ने पुनर्गठन समिति के सदस्यों का प्रस्तावित सूची में हसनपुर का नाम देने के लिए आभार प्रकट करते हुए जल्द से जल्द जिला का दर्जा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version