खाता खोलने में कठिनाइयों को दूर करें बैंकर्स : सांसद
फोटो संख्या : 13ताजपुर. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना को लेकर प्रखंड प्रमुख सुरेश राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गयी. मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समय-सीमा के अंदर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के लोगों को इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत खाता खुलवाने […]
फोटो संख्या : 13ताजपुर. स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना को लेकर प्रखंड प्रमुख सुरेश राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गयी. मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद नित्यानंद राय ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए समय-सीमा के अंदर क्षेत्र के प्रत्येक परिवार के लोगों को इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत खाता खुलवाने की अपील की. साथ ही उन्होंने उपस्थित बैंकर्स को लोगों के साथ खाता खोलने में हो रही कठिनाई को दूर करने की बातें कही. उन्होंने विस्तृत रूप से इस योजना से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम को भाजपा नेता अभय कुमार सिंह, किसान मोरचा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, सुरेश साह, राजीव सूर्यवंशी, बिंदेश्वर ठाकुर, संजय सिंह, जवाहर लाल साह आदि ने भी संबोधित किया. विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक ने बताया कि सरकार द्वारा मिले लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया गया है. बचे हुए लोगों का खाता गांव में शिविर लगाकर खोल दिया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन धीरेंद्र कुमार धीरज ने किया. मौके पर बीडीओ आशुतोष कुमार, मोहन मल्लिक, दिलीप ठाकुर, बैंक ऑफ इंडिया के एपी गुप्ता, सेंट्रल बैंक के राम कुमार प्रसाद शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे.