एक गोली में काम तमाम कर देंगे…

केयर इंडिया के सहायक तकनीशियन को जान से मारने की धमकीपश्चिम बंगाल की रहने वाली है तकनीशियन समस्तीपुर. केयर इंडिया के सहायक तकनीशियन चंद्रिमा दास को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे सहमी तकनीशियन ने मुफस्सिल थाने को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार चंद्रिमा पश्चिम बंगाल प्रांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 7:02 PM

केयर इंडिया के सहायक तकनीशियन को जान से मारने की धमकीपश्चिम बंगाल की रहने वाली है तकनीशियन समस्तीपुर. केयर इंडिया के सहायक तकनीशियन चंद्रिमा दास को जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे सहमी तकनीशियन ने मुफस्सिल थाने को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार चंद्रिमा पश्चिम बंगाल प्रांत के उत्तर पारा स्थित एससी चटर्जी कोनेगढ़ की रहने वाली है. केयर इंडिया में नियुक्त होने के बाद गत वर्ष उसे समस्तीपुर भेजा गया. फिलवक्त वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ला में अनिल पांडेय के मकान में किराये लेकर अकेले ही रह रही है. पुलिस को दिये आवेदन में उसने कहा है कि गत 20 जनवरी की रात करीब साढ़े दस बजे उसके मोबाइल पर एक नंबर से दुर्गेश ओझा नामक शख्स ने उसे मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी है. मैसेज में कट्टे की तसवीर भी उसे भेजी गयी. पैगाम में लिखा था कि एक गोली में काम तमाम कर देंगे. इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को देकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. उसका कहना है कि जिस नंबर से मैसेज आया है उस व्यक्ति को वह जानती तक नहीं है. उसने किस मकसद से उसे इस तरह का पैगाम भेजा है इसका पता नहीं है. मुफस्सिल थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version