सीसीटीवी से होगी पूजा केंद्रों की निगरानी

कमेटियों को दिया गया कैमरा लगाने का आदेशशांति समिति की बैठक एएसपी ने दिये निर्देशसमस्तीपुर. सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त रखने को लेकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. इस बार पूजा के दौरान प्रशासन पूजा स्थलों को कैमरे की जद में रखेंगे. इसको लेकर शहरी क्षेत्र में पूजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2015 8:02 PM

कमेटियों को दिया गया कैमरा लगाने का आदेशशांति समिति की बैठक एएसपी ने दिये निर्देशसमस्तीपुर. सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त रखने को लेकर प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाना शुरू कर दिया है. इस बार पूजा के दौरान प्रशासन पूजा स्थलों को कैमरे की जद में रखेंगे. इसको लेकर शहरी क्षेत्र में पूजा करने वाले सार्वजनिक समितियों के साथ कोचिंग संचालकों और स्कूलों के प्रधानों को पूजा स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पूजा कमेटियों और शिक्षण संस्थानों को डीजे बैंड का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी है. मूर्ति विसर्जन में किसी भी पूजा स्थल के अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. इसकी सूची संबंधित थाने को पहले ही जमा करनी होगी. अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नगर थाना परिसर में गुरुवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में एएसपी आनंद कुमार ने साफ कहा कि किसी भी तरह की चूक होने पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. इसको लेकर खास तौर से आयोजकों को जिम्मेदारी दी गयी है कि उनके पूजा स्थल पर किसी तरह की शांति व्यवस्था भंग न हो. इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार, नगर थानाध्यक्ष असरार अहमद, मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सअनि खुर्शीद आलम के अलावा कोचिंग संस्थानों व विद्यालयों के प्राचार्य व संचालकों के अलावा पूजा कमेटियों के प्रधान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version