सुधार गृह से बालिग होकर लौटी लड़की पहुंची बाबुल के द्वार
प्रेम प्रसंग में पहले ही शादी रचाने की कही थी बात बरामदगी के बाद कोर्ट ने भेजा था सुधार गृहप्रतिनिधि, सरायरंजनकरीब छह महीने तक महिला सुधार गृह में रहने के बाद बालिग होकर वापस लौटी लड़की अपने प्रेमी पति लाट बसेपुरा निवासी विशेश्वर राम के पुत्र रमेश राम के द्वार पहुंच गयी. हालांकि इससे पहले […]
प्रेम प्रसंग में पहले ही शादी रचाने की कही थी बात बरामदगी के बाद कोर्ट ने भेजा था सुधार गृहप्रतिनिधि, सरायरंजनकरीब छह महीने तक महिला सुधार गृह में रहने के बाद बालिग होकर वापस लौटी लड़की अपने प्रेमी पति लाट बसेपुरा निवासी विशेश्वर राम के पुत्र रमेश राम के द्वार पहुंच गयी. हालांकि इससे पहले उसने मुसरीघरारी थाने पहुंच कर पुलिस से सुरक्षा की भी गुहार लगायी. पुलिस ने उसे भरोसा दिलाते हुए थाने पर पहुंचे रमेश के साथ उसके ससुराल पहुंचने में मदद की. इसके साथ ही गत वर्ष जनवरी में पिता की ओर से इस लड़की के अपहरण से संबंधित प्राथमिकी 6/14 का भी पटाक्षेप हो गया है. बताते चलें कि इस प्राथमिकी में पिता ने अपनी पुत्री का अपहरण कर लेने का आरोप गांव के ही रमेश पर लगाया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया. न्यायालय में प्रस्तुत होने पर लड़की ने जब माता पिता के साथ रहने की इच्छा जतायी तो कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद लड़की ने न्यायालय में प्रस्तुत होकर बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली है. परिजनों के दबाव पर उसने माता पिता के साथ जाने की इच्छा जतायी थी लेकिन हकीकत में अब वह अपने प्रेमी पति के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद कोर्ट ने उसकी उम्र को देखते हुए सुधार गृह भेजने का आदेश दिया. जहां करीब छह महीने तक रहने के बाद गुरुवार को वह बालिग होकर थाने पहुंच गयी और पुलिस से ससुराल पहुंचाने की गुजारिश की थी. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि लड़की को उसके सुसराल पहुंचा दिया गया है. साथ ही उसे पूर्ण सुरक्षा देने का भरोसा भी दिलाया गया है.