जीविका कार्यक्र म के संचालन को लेकर बैठक

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र रायपुर स्थित जीविका प्रखंड कार्यान्वयन इकाई कार्यालय पर सफल संचालन को लेकर शुक्र वार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक विक्र मादित्य चौधरी व महिला प्रसार पदाधिकारी इंद्रासन कुमार इंदू ने संयुक्त रूप से की. इसमें एसजीएसवाइ परियोजना द्वारा पूर्व में गठित समूह को बिहार सरकार एवं जीविका के आदेशानुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 6:02 PM

वारिसनगर. प्रखंड क्षेत्र रायपुर स्थित जीविका प्रखंड कार्यान्वयन इकाई कार्यालय पर सफल संचालन को लेकर शुक्र वार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक विक्र मादित्य चौधरी व महिला प्रसार पदाधिकारी इंद्रासन कुमार इंदू ने संयुक्त रूप से की. इसमें एसजीएसवाइ परियोजना द्वारा पूर्व में गठित समूह को बिहार सरकार एवं जीविका के आदेशानुसार जीविका में समाहित करने में आ रही परेशानी पर चर्चा की गयी. इसमें एसजीएसवाइ से जुडे संबंधित एनजीओ के उत्प्रेरक सायरा खातून, रेणु देवी व विजय कुमार साह ने प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कुल 334 समूहों को जीविका में समाहित करने में पूर्ण सहयोग देने की बातें कही. बैठक में जिला जीविका कार्यालय से प्रशिक्षण प्रभारी संतोष कुमार, एसी प्रकाश चंद्रा, सीसी रंजू कुमारी, पूनम कुमारी व धनंजय कुमार, रामबालक दास, जवाहर राय आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version