सचिव नहीं बनाये जाने से खफा समर्थकों ने ट्रैफिक रोका
कल्याणपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवनंदनपुर के शिक्षा समिति के सचिव नहीं बनाये जाने से खफा महिला समर्थकों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को शुक्रवार को मनियारपुर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. मामले के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व में देवरानी देवी का चयन सचिव के रूप में चयन किया जाने […]
कल्याणपुर. प्रखंड के मध्य विद्यालय शिवनंदनपुर के शिक्षा समिति के सचिव नहीं बनाये जाने से खफा महिला समर्थकों ने समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ को शुक्रवार को मनियारपुर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. मामले के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व में देवरानी देवी का चयन सचिव के रूप में चयन किया जाने की सूचना थी. लेकिन विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा इस चुनाव को अमान्य बताते हुए चयनित सूची पर हस्ताक्षर से इनकार कर दिया गया. इस कारण सचिव का निबंधन नहीं हो पाया. इसके कारण बीइओ ललन ठाकुर द्वारा वैधानिक ढंग से चुनाव संपन्न कराकर अविलंब शिक्षा समिति के गठन करने का आदेश दिया गया था. जिस पर कार्रवाई जारी है. इसी बात से देवरानी देवी के समर्थकों ने खफा होकर दरभंगा मुख्य पथ को मनियारपुर के समीप सड़क जाम कर विभागीय अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाये हैं. वहीं स्थानीय थाना के कृष्णा प्रसाद एवं रामेश्वर राम के जाम स्थल पर पहुंच विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.