40 बीएलओ को कल किया जायेगा सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों के द्वारा निकाली जायेगी साइकिल रैलीकॉमन सर्विस सेंटर का होगा उद्घाटन समस्तीपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. रविवार को मुख्य समारोह समाहरणालय परिसर में आयोजित की जायेगी. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी […]
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रों के द्वारा निकाली जायेगी साइकिल रैलीकॉमन सर्विस सेंटर का होगा उद्घाटन समस्तीपुर. राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गयी है. रविवार को मुख्य समारोह समाहरणालय परिसर में आयोजित की जायेगी. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों एवं उपस्थित आम लोगों को शपथ दिलायी जायेगी. इसके उपरांत 400 चयनित छात्र-छात्राओं की मतदाता जागरूकता साइकिल रैली व रथ को डीएम एम.रामचंद्रुडु झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. एडीएम गौतम पासवान व सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के क्रम में नये युवा मतदाताओं को डीएम इपीक प्रदान करेंगे. साथ ही समस्तीपुर कॉलेज के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया जायेगा. स्थानीय कलाकारों के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की जायेगी. बेहतर कार्य करने वाले प्रत्येक विधान सभा के 2 बीएलओ को सम्मानित किया जायेगा. वहीं समाहरणालय परिसर स्थित विद्युत शिकायत केंद्र परिसर में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर का भी उद्घाटन किया जायेगा. इसमें पुराने इपीक को जमा कर नया रंगीन इपीक प्रदान किया जायेगा. इसके लिए मात्र 30 रुपये देय होगा. शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर के लिए कमरा उपलब्ध करवा फर्नीचर से लैस कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित निजी एजेंसी क ो सर्विस सेंटर संचालन का जिम्मा प्रदान किया गया है.