चार घंटे शट डाउन के चक्कर में फंसे रहे मानव बल
समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े टाउन टू फीडर के बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन की पूरी प्रक्रिया दिनभर शट डाउन के चक्कर में फंसी रही. हालांकि चार घंटे के उपरांत जब शट डाउन दिया गया तो लगभग दो दर्जन बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी. इससे पूर्व कनीय विद्युत अभियंता ललित कुमार […]
समस्तीपुर : मोहनपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े टाउन टू फीडर के बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन की पूरी प्रक्रिया दिनभर शट डाउन के चक्कर में फंसी रही. हालांकि चार घंटे के उपरांत जब शट डाउन दिया गया तो लगभग दो दर्जन बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी. इससे पूर्व कनीय विद्युत अभियंता ललित कुमार के निर्देश पर जब बकाया सूची के साथ मानव बल बारह पत्थर इलाके में पहुंचे तो बकायेदारों के घर की बिजली काटने के लिए मानव बलों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
मोहनपुर पावर सब स्टेशन में कार्यरत ऑपरेटर टाउन टू के शट डाउन देने की प्रक्रिया में आनाकानी करने लगे. इससे आक्रोशित मानव बलों ने शट डाउन के लिए जेइ से गुहार लगायी. बावजूद मानव बलों को शट डाउन नहीं मिल सका. इधर, बकायेदारों का कहना था कि विद्युत कंपनी गलत विपत्र जारी कर उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ा रहा है.
जबकि कंपनी को पहले शत प्रतिशत विद्युत विपत्र में सुधार करने पर बल देना चाहिए. जेइ का कहना था कि कंपनी के निर्देश पर तीन हजार से अधिक विद्युत विपत्र बकायेदारों की बिजली काटने का निर्देश है. मानव बल प्रमोद कुमार, शंकर पंडित, राम बाबू, रीतेश व अरुण राय की माने तो शट डाउन देने की प्रक्रिया में वेबजह उलझन पैदा कर बकायेदारों की बिजली काटने के अभियान में गतिरोध पैदा किया जा रहा है.