जननायक ने वैचारिक विसंगतियों को निकट से देखा

फोटो संख्या :91 वीं जयंती समारोह पर जुटे राजनीतिक दिग्गजप्रतिनिधि, समस्तीपुरजननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर ने जीवन के वैचारिक विसंगतियों को निकट से देखा था. उसे दूर करने के लिए जन जन के दिलों में रच बस कर उन्होंने समाज में वैचारिक परिवर्तन के लिए शंखनाद किया. हर किसी के लिए सहज बन कर वे आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

फोटो संख्या :91 वीं जयंती समारोह पर जुटे राजनीतिक दिग्गजप्रतिनिधि, समस्तीपुरजननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर ने जीवन के वैचारिक विसंगतियों को निकट से देखा था. उसे दूर करने के लिए जन जन के दिलों में रच बस कर उन्होंने समाज में वैचारिक परिवर्तन के लिए शंखनाद किया. हर किसी के लिए सहज बन कर वे आम से खास और जन के नायक तक के सफर को पूरा कर लिया. इसका अहसास शनिवार को स्व. कर्पूरी ठाकुर की 91 वीं जयंती पर उनके पैतृक गांव कर्पूरीग्राम में आयोजित राजकीय समारोह के दौरान जुटे राजनीतिक दिग्गजों की जुबान से फूट कर प्रकट हो रहा था. गरीब परिवार में पैदा हुए स्व. ठाकुर के जीवन वृत का अहसास करते हुए जनप्रतिनिधियों ने उन्हें विचारों का क्रांति दूत की संज्ञा दी. साथ ही आधुनिक समय में राजनीति को पुनर्प्रतिष्ठित करने के लिए उनके विचारों को प्रासांगिक करार देते हुए सही ठहराया. स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर उनके राजनीतिक जीवन के सफर की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उनके जीवन के हर उतार चढ़ाव भरे लम्हों को रेखांकित कर उनके धैर्य और समाज के प्रति जिम्मेदारी निर्वहन की क्षमता को शब्दों में रेखांकित कर उसे आत्मसात करने पर जोर दिया. समारोह में मौजूद हर किसी की नजर उनके चित्र पर ठहरी सी थी. इसमें उनके सहज जीवन का भाव नि:शब्द प्रकट हो रहा था. उपस्थित जनप्रतिनिधि से लेकर आम नागरिक तक उनके आदर्शों को अपना कर ही विकास की बुलंदियों को छूने की चर्चा करते सुने गये. समारोह स्थल पर जिप अध्यक्ष रेणु राज, जदयू नेता दुर्गेश राय, शंकुलता वर्मा, अनिल सिंह, छेदीलाल भरतिया, तकी अख्तर, उमेश सिंह, फैजुर रहमान फैज, दिलीप कुमार साह, इजहार अहमद, मनोज कुमार जायसवाल, ललन यादव, धीरेंद्र कुमार धीरज, बनारसी ठाकुर, दिनेश सिंह, संतोष पटेल, विरिया देवी, निर्मला देवी, अनिल सिंह बाबा, विंदेश्वर राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version