टभका को मॉडल गांव बनाने की कवायद जारी
/र::::::विज्ञापनदाता की खबर:::::::विभूतिपुर. प्रखंड के टभका गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए भाजपा नेता सह समाजसेवी राजीव रंजन कुमार ने गोद लिया है. इसके साथ ही गांव के बिजली के खंभों में लाइट लगावाया गया. इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि यहां 100 बेड का अस्पताल का निर्माण […]
/र::::::विज्ञापनदाता की खबर:::::::विभूतिपुर. प्रखंड के टभका गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने के लिए भाजपा नेता सह समाजसेवी राजीव रंजन कुमार ने गोद लिया है. इसके साथ ही गांव के बिजली के खंभों में लाइट लगावाया गया. इस संबंध में श्री कुमार ने बताया कि यहां 100 बेड का अस्पताल का निर्माण कार्य जारी है. जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस गांव में 5 द्वार बनाया जायेगा. इसके साथ ही गांव के उन्मुखी विकास के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक कर अन्य निर्णय लिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि गांव के हरिवंश राय के घर से बालेश्वर ठाकुर के घर तक लगभग 1100 फुट में ईंटकरण किया गया है. इसके बाद पीसीसी का कार्य किया जायेगा. वहीं शिक्षा के लिए मध्य विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरू है. इसमें राशि की कमी होने पर हम राशि देकर स्कूल निर्माण करायेंगे. वहीं लड़कियों के शिक्षा के लिए दलसिंहसराय तक बस की सेवा दी जायेगी.