ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
हसनपुर. थाना क्षेत्र के हसनपुर बिथान पथ स्थित पुकार चौक के निकट शनिवार की संध्या ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. चालक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकालने में जुटी थी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बेगूसराय से छड़ लाद कर बिथान […]
हसनपुर. थाना क्षेत्र के हसनपुर बिथान पथ स्थित पुकार चौक के निकट शनिवार की संध्या ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. चालक की पहचान नहीं हो सकी है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को बाहर निकालने में जुटी थी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बेगूसराय से छड़ लाद कर बिथान जा रहा था. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट चालक का वाहन पर से नियंत्रण समाप्त हो गया. इससे वाहन गड्ढे में जाकर पलट गयी. इसके नीचे दब जाने से चालक की मौत हो गयी. आसपास के लोगों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर वाहन को बाहर निकालने में जुटी थी.