असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को संगठित होकर संघर्ष करना होगा तेज : रघुनाथ
प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर शुक्रवार को करीमनगर पंचायत भवन के प्रागंण में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ के गठन के लिए टेंपो चालकों व रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता मो. इम्तियाज ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के जिला नेता रघुनाथ राय कहा कि आज शासक वर्ग की जनविरोधी नीतियों […]
प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगर शुक्रवार को करीमनगर पंचायत भवन के प्रागंण में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ के गठन के लिए टेंपो चालकों व रिक्शा चालकों की बैठक आयोजित की गई. इसकी अध्यक्षता मो. इम्तियाज ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के जिला नेता रघुनाथ राय कहा कि आज शासक वर्ग की जनविरोधी नीतियों के चलते मजदूर वर्ग पर लगातार हमला हो रहा है. ऐसी स्थिति में असंगठित मजदूरों की दशा सुधारने के लिए संगठित होकर संघर्ष तेज करने की आज के समय में आवश्यकता. माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सुनील ने कहा कि दिल्ली और पटना की सरकारों की चिंता सिर्फ कुरसी की है. लोगों को गुमराह करने के लिए कभी धार्मिक तो कभी जातिगत स्थिति पैदा की जाती है. देश में किसान मजदूरों की जब हित की बात होती है तो वामपंथी को छोड़कर तमाम राजनीतिक दल चुप्पी साध लेते है. बैठक को डीवाइएफआइ के अनिल राय निर्माण मजदूर यूनियन के राम कुमार राय, खेत मजदूर यूनियन बैद्यनाथ पासवान, कृष्णदेव पासवान आदि ने संबोधित किया.चुने गये पद धारकसर्वसम्मति से टेंपो चालकों ने पुलिसिया कार्रवाई व अवैध स्टैंड वसूली के खिलाफ संघर्ष चलाने का संकल्प लेते हुए बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ मो. नगर शाखा का गठन किया. जिसकी संबद्घता सीटू से करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए तेरह सदस्यों की कमेटी गठित की गयी. इसमें अध्यक्ष मो. इम्तियाज, उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, सत्येन्द्र प्रसाद राय, सचिव सुजीत कुमार, संयुक्त सचिव डब्लू सिंह, भरत साह, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर साह एवं कमेटी के सदस्य अरविंद कुमार साह, जयजयदेव साह, मो. शमशाद, होरिल साह, रामशृंगार राय चुने गये.