माकपाइयों ने पीएम व ओबामा का फूंका पुतला

मोहिउद्दीननगर. केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बनाये गये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विरोध करने के लिए शनिवार के शाम केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध माकपाइयों ने किया. मो. नगर लोकल कमिटी द्वारा इस अवसर पर पीएम व ओबामा के पुतले के साथ माकपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

मोहिउद्दीननगर. केंद्र सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस के समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बनाये गये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विरोध करने के लिए शनिवार के शाम केन्द्र सरकार की नीतियों का विरोध माकपाइयों ने किया. मो. नगर लोकल कमिटी द्वारा इस अवसर पर पीएम व ओबामा के पुतले के साथ माकपा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय से जूलूस निकालकर प्रखंड मुख्यालय तक जाकर मदुदाबाद चांदनी चौक पर इकठ्ठे हुए. केंद्र सरकार की इस नीति का विरोध करते हुए पूर्व प्रत्याशी सह राज्य कमेटी के सदस्य मनोज कुमार सुनील ने कहा कि सरकार ने अपनी गुटनिरपेक्षता का नीति का परित्याग करते हुए साम्राज्यवादी नीति परस्त अमेरिकी राष्ट्रपति को बुलाकर देश की संप्रभुता पर कुठाराघात किया. अमेरिकी नीति मौका परस्त होती है इसका जीता जागता उदाहरण इराक है. ऐसी स्थिति में हम सब का कर्तव्य बनता है कि केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया जाय. बाद में माकपाइयों ने चांदनी चौक पर पीएम व ओबामा का पुतला दहन किया. पुतला दहन में लोकल कमेटी के सचिव रामपुकार महतो, अनिल कुमार, संजीत राय, धर्मेंद्र चौधरी, वसाबन सिंह, अमित सिंह, अमरेश सिंह, अनिल पासवान, शत्रुघ्न पासवान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version