छठ्ठू राय कॉलेज में होगी इंटर की भी पढाई

वारिसनगर. प्रखंड के किशनपुर स्टेशन से सटे छठ्ठू राय डिग्री कॉलेज में अब इंटर के सभी संकाय की पढ़ाई होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( उच्च माध्यमिक ) के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने अपने पत्रांक इएसटीएबी 6974/डी. 2014 में संबद्धता की अनुमति प्रदान की है. पूर्व में जिला पदाधिकारी के संयोजकत्व में किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:03 PM

वारिसनगर. प्रखंड के किशनपुर स्टेशन से सटे छठ्ठू राय डिग्री कॉलेज में अब इंटर के सभी संकाय की पढ़ाई होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ( उच्च माध्यमिक ) के सचिव श्रीनिवास चंद्र तिवारी ने अपने पत्रांक इएसटीएबी 6974/डी. 2014 में संबद्धता की अनुमति प्रदान की है. पूर्व में जिला पदाधिकारी के संयोजकत्व में किये गये निरीक्षण प्रतिवेदन के आलोक में संबद्धता समिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के उपरांत उक्त कॉलेज को उच्च माध्यमिक स्तर के कला में 120, विज्ञान में 120 व वाणज्यि में 120 सीट पर नामांकन की अनुमति दी है. ज्ञात हो कि पूर्व में इस कॉलेज में सिर्फ स्नातक की ही पढ़ाई होती थी. इसकी जानकारी महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद राय व सचिव डॉ सुमंत कुमार ने दी है.

Next Article

Exit mobile version