समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोने लाल ढाला के निकट मंगलवार की सुबह बाजार आ रही एक विधवा औरत से युवक ने छेड़खानी की. शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस को बुला कर उसके हवाले कर दिया. बताया गया है कि महिला प्रत्येक दिनों की भांति मछली बेचने के लिए बाजार जा रही थी. इसी क्रम में घटना स्थल के निकट युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. पुलिस ने युवक का सदर अस्पताल में इलाज कराने के साथ उसका बांड भरा कर छोड़ दिया है.
महिला से छेड़खानी, आरोपित को लोगों ने पीटा
समस्तीपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोने लाल ढाला के निकट मंगलवार की सुबह बाजार आ रही एक विधवा औरत से युवक ने छेड़खानी की. शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. फिर पुलिस को बुला कर उसके हवाले कर दिया. बताया गया है कि महिला प्रत्येक […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है