अपराधियों ने किसान को गोली मारी

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर कॉलेज के निकट रविवार की देर रात अपराधियों ने किसान को गोली मार दी. जख्मी अवस्था में उसका उपचार समस्तीपुर में कराया गया. घटना के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को आरोपित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलसंडी तारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 6:02 PM

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर कॉलेज के निकट रविवार की देर रात अपराधियों ने किसान को गोली मार दी. जख्मी अवस्था में उसका उपचार समस्तीपुर में कराया गया. घटना के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों को आरोपित किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलसंडी तारा गांव निवासी किसान बैद्यनाथ राय घटना की रात दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड़ बसढि़या से भोज खाकर लौट रहे थे. इसी क्रम में कल्याणपुर कॉलेज के निकट एक ही बाइक पर सावार तीन लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक नहीं रोकने पर अपराधियों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. डायवर्सन के निकट अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली दाहिने हाथ में जा धंसी. जख्मी अवस्था में घर पहुंच कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद लोगों ने उसे समस्तीपुर ले जाकर गोली निकलवायी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ज्ञात हो कि कल्याणपुर कॉलेज के निकट गत महीने एक चौकीदार को भी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी थी. इससे कयास लगाया जा रहा है कि इस मार्ग पर अपराधियों की चहलकदमी बढ़ रही है. हालांकि पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version