जिला कोषागार का निरीक्षण किया डीएम ने
सेवा पुस्तिका को करें अपडेट : डीएमसमस्तीपुर. दोपहर लगभग 12 बजे डीएम एम. रामचंद्रुडु के जिला कोषागार पहुंचते ही पदाधिकारियों व कर्मचारियों सन्न रह गये. डीएम के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सेवा पुस्तिका को अपडेट करने की सख्त हिदायत दी. इस क्रम में जिला कोषागार […]
सेवा पुस्तिका को करें अपडेट : डीएमसमस्तीपुर. दोपहर लगभग 12 बजे डीएम एम. रामचंद्रुडु के जिला कोषागार पहुंचते ही पदाधिकारियों व कर्मचारियों सन्न रह गये. डीएम के पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने सेवा पुस्तिका को अपडेट करने की सख्त हिदायत दी. इस क्रम में जिला कोषागार बज्रगृह की भी जांच की. उन्होंने पेंशन, लेखा, ऑडिट ऑब्जेक्शन, डिपोजिट व पीएल रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. वरीय कोषागार पदाधिकारी नवल किशोर यादव ने बताया कि डीएम के द्वारा दिये गये दिशा निर्देश से कर्मचारियों को अवगत करा दिया गया है. निरीक्षण के उपरांत डीएम ने कार्यों को संतोषप्रद बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर सहायक कोषागार पदाधिकारी अरविंद कुमार मंडल, सत्यम कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक डीएम लगभग दो घंटे तक कोषागार का निरीक्षण किया.