ताजपुर (समस्तीपुर): स्टेट एसटीएफ की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर शातिर अपराधी लालबाबू राय को गिरफ्तार कर लिया है. लालबाबू राय पर राज्य सरकार ने पचास हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद छापेमारी टीम ने बंगरा थाना के हवाले कर दिया.
पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट, फिरौती के लिये अपहरण और रंगदारी के 13 मामले समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है.
जानकारी के मुताबिक पटना से आयी एसटीएफ की टीम सुबह से ही उसकी ताक में लगी थी. जैसे ही लालबाबू राय सिरसिया पेट्रोल पंप के समीप स्थित दुकान पर पहुंचा. पहले से मौजूद टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया. पुलिस सूत्रों का बताना है कि लालबाबू बंगरा थाना का स्थायी वारंटी था.