महादलित टोलों की पेयजल के लिये सोलर पंप
साथ में बिछेगी पाइप लाइन समस्तीपुर. जिले के महादलित बस्तियों में साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिये कवायद शुरू हो गयी है. महादलित बस्तियों में सोलर पंप आधारित पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिये सभी प्रखंडों में एक महादलित टोलों मेें सोलर पंप लगाये जायेंगे. इसके साथ ही पाइप लाइन […]
साथ में बिछेगी पाइप लाइन समस्तीपुर. जिले के महादलित बस्तियों में साफ व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिये कवायद शुरू हो गयी है. महादलित बस्तियों में सोलर पंप आधारित पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. इसके लिये सभी प्रखंडों में एक महादलित टोलों मेें सोलर पंप लगाये जायेंगे. इसके साथ ही पाइप लाइन भी बिछायी जायेगी. जिससे टोलों के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जानी है. सोलर पंप आधारित योजना रहने के कारण इन योजनाओं के क्रियान्वयन में जहां विद्युत की निर्भरता नहीं रहेगी. वहीं इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश भी नहीं रहेगी. इस बाबत जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता के एल बैठा ने बताया की एक सोलर पंप व पाइप लाइन की लागत 19 लाख के लगभग है. वहीं अलग अलग टोलों में 1000 से 1500 मीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी. इसके लिये टच स्टोन नामक निजी एजेंसी को निर्माण की जवाबदेही दी गयी है. जिले के 13 प्रखंडों में जहां भूमि उपलब्ध हो गयी है. वहीं सात प्रखंडों में भूमि उपलब्ध नहीं हो पायी है. इसमें पूसा, कल्याणपुर सहित अन्य प्रखंडों में फिलहाल अनापत्ति प्रमाण पत्र का इंतजार विभाग को है.