निजी क्लीनिक में तोड़फोड़ मामला सलटा
दलसिंहसराय. शहर के निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद पटना ले जाने के क्रम में हुई प्रसूता की मौत को लेकर उक्त क्लीनिक में ग्रामीणों की ओर से तोड़फोड़ मामले के सलट जाने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि मामले को देकर दोनों गुटों की ओर से घटना के […]
दलसिंहसराय. शहर के निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के बाद पटना ले जाने के क्रम में हुई प्रसूता की मौत को लेकर उक्त क्लीनिक में ग्रामीणों की ओर से तोड़फोड़ मामले के सलट जाने की बात सामने आ रही है. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने कहा कि मामले को देकर दोनों गुटों की ओर से घटना के दूसरे दिन भी कोई आवेदन नहीं दिया गया है. बताते चलें कि सोमवार को प्रसूता की शल्य क्रिया की गयी थी. हालत बिगड़ने पर मंगलवार को चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहां ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इससे आक्रोशित प्रसूता के रामपुर जलालपुर स्थित मायकेवाले व ग्रामीणों ने देर शाम क्लीनिक पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी की. वहीं पुलिस के पहुंचने पर तत्काल मामला शांत हुआ.