कार्यप्रणाली से त्रस्त शिक्षक संघ जुटे आंदोलन की तैयारी में

कु व्यवस्था के भंवर जाल में शिक्षा विभाग : रायसमस्तीपुर. शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यालयों में अराजकता का माहौल देख शिक्षक संघ ने आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय व जिला महासचिव कुमार गौरव ने बताया कि विभाग के अधिकारी कुव्यवस्था का भंवर जाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 6:02 PM

कु व्यवस्था के भंवर जाल में शिक्षा विभाग : रायसमस्तीपुर. शिक्षा विभाग से जुड़े कार्यालयों में अराजकता का माहौल देख शिक्षक संघ ने आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय व जिला महासचिव कुमार गौरव ने बताया कि विभाग के अधिकारी कुव्यवस्था का भंवर जाल फेंक शिक्षकों के लंबित समस्याओं को अपने लापरवाह कार्यप्रणाली से कैद कर रखा है. आवंटन के बावजूद भी सितंबर माह से ही नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन लंबित है. पूर्व के नियोजित शिक्षकों को वेतन भी दिसंबर माह से लंबित पड़ा है. विभागीय दिशा निर्देश को ताक पर रख इंक्रीमेंट राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है. इस व्यवस्था से आजिज होकर संघ ने डीइओ कार्यालय पर 2 फरवरी को एक दिनी धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इधर, बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला सचिव शिवचंद्र राय ने कहा कि प्रवरण वेतनमान देने में विभाग दोरंगी नीति अपना रही है. उच्च विद्यालयों के शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ दिया गया. जबकि प्रारंभिक शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान व एसीपी लाभ देने में कोताही बरती जा रही है. वहीं डीपीओ स्थापना के द्वारा कार्यालय में नाममात्र ही उपस्थित दर्ज कराने पर भी संघ ने प्रश्न चिह्न लगाया है.

Next Article

Exit mobile version