डीएम के जनता दरबार में पड़े 107 आवेदन

समस्तीपुर. जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं को सुनाते हुए आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगायी.... डीएम एम. रामचंद्रुडु ने तीन दर्जन से अधिक आवेदनों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 6:02 PM

समस्तीपुर. जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये आवेदकों ने अपनी समस्याओं को सुनाते हुए आवेदन सौंप न्याय की गुहार लगायी.

डीएम एम. रामचंद्रुडु ने तीन दर्जन से अधिक आवेदनों पर ऑन द स्पॉट कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कुल 107 आवेदन जनता दरबार में पड़े.

अधिकांश मामले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रसोईया बहाली, विकलांगता प्रमाण पत्र, साइकिल योजना, अतिक्रमण व भूमि विवाद से संबंधित थे. डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने बताया कि बिथान के कृष्ण कुमार राय ने प्रखंड मुख्यालय में ही पीएचसी स्थापित करने की गुहार लगायी. सरायरंजन गंगापुर के पिंकी भारती ने फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र के सहारे चयनित किये जाने की शिकायत की. मौके पर सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.