अश्लील गीत बजाये जाने से रोकेने पर पीटा
फोटो संख्या : 16आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़कशाहपुर पटोरी. थाने के चकरमन गांव की सरस्वती पूजा समिति के युवाओं ने विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने से रोके जाने पर शाहपुर उण्डी निवासी शिव कुमार राय की जम कर पिटाई कर दी. शिवकुमार स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में एंबुलेंस चालक है और घटना के […]
फोटो संख्या : 16आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़कशाहपुर पटोरी. थाने के चकरमन गांव की सरस्वती पूजा समिति के युवाओं ने विसर्जन के दौरान अश्लील गीत बजाने से रोके जाने पर शाहपुर उण्डी निवासी शिव कुमार राय की जम कर पिटाई कर दी. शिवकुमार स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में एंबुलेंस चालक है और घटना के वक्त वह अपने घर से खाना खाकर ड्यूटी पर अस्पताल आ रहे थे. उनकी चिकित्सा अनुमंडलीय अस्पताल में की जा रही है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पटोरी-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को चंदन चौक के समीप जाम कर दिये. जाम का नेतृत्व अवध बिहार राय कर रहे थे. जाम स्थल पर काफी संख्या में युवक पुलिस प्रशासन के विरुद्ध में नारेबाजी व आगजनी की. घटना की सूचना मिलने पर सीओ प्रमोद कुमार पहुंचे. उनके आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त किया गया.