22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगतों को दी गयी श्रद्धांजलि

ताजपुर. स्थानीय पंचायत के वार्ड एक निवासी समाजसेवी ब्रह्मदेव उपाध्याय का असामयिक निधन हो गया. उनके निधन पर महावीर केसरी, कृष्ण कांत उपाध्याय, केडी उपाध्याय, पिंटू गुप्ता, टीएन उपाध्याय आदि ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया है. समस्तीपुर : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय […]

ताजपुर. स्थानीय पंचायत के वार्ड एक निवासी समाजसेवी ब्रह्मदेव उपाध्याय का असामयिक निधन हो गया. उनके निधन पर महावीर केसरी, कृष्ण कांत उपाध्याय, केडी उपाध्याय, पिंटू गुप्ता, टीएन उपाध्याय आदि ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया है. समस्तीपुर : अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन की जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय पर गुरुवार को हुई. अध्यक्षता अनिल कुमार कंचन ने की. इसमें हसनपुर के शंकरपुर निवासी विंदेश्वरी प्रसाद राम के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर राजेश कुमार, लक्ष्मी दास, शुक्ला राम, शंभू राम, अरविंद राम, मनोज राम आदि मौजूद थे. शाहपुर पटोरी : गुलाब बूबना इंटर विद्यालय पटोरी के प्रांगण में राजद प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार राय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें कुरसाहा मोहिउद्दीननगर निवासी सुरेश राय के सैनिक पुत्र विनोद कुमार (25) के निधन पर श्रद्घांजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा को शांति की कामना की गयी. मौके पर राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष अनिता राय, रामार्चा प्रसाद राय, प्रो़ दिलीप कुमार राय, सुरेश कुमार, रामउपेक राय, प्रो़ उमाशंकर राय, परमानंद राय, प्रो़ हलधर राय, शत्रुधन सहनी, राजकुमार पासवान, सुरेश पासवान, कृष्णेदव राय, रामएकबाल राय, शिवचंद्र राय, जितेंद्र राय, वीरेश राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें