ज्वेलर्स की दुकान से हजारों की चोरी
मोहिउद्दीननगर. स्थानीय बाजार स्थित कुमार ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने प्रतिष्ठान का दरवाजा तोड़ कर तिजोरी में रखे चांदी के जेवरात चुरा ले गये. चोरों ने रात्रि में मुख्य दरवाजे को नुकीले हथियार से तोड़ कर अंदर घुसे थे. मकान मालिक ने बताया कि रात के करीब दो बजे खट -खट की आवाज से […]
मोहिउद्दीननगर. स्थानीय बाजार स्थित कुमार ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने प्रतिष्ठान का दरवाजा तोड़ कर तिजोरी में रखे चांदी के जेवरात चुरा ले गये. चोरों ने रात्रि में मुख्य दरवाजे को नुकीले हथियार से तोड़ कर अंदर घुसे थे. मकान मालिक ने बताया कि रात के करीब दो बजे खट -खट की आवाज से उनकी नींद टूटी तो प्रतिष्ठान का दरवाजा टूटा हुआ पाया. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल प्रतिष्ठान के मालिक पंकज को दी. यह प्रतिष्ठान थाना परिसर से लगभग 200 मीटर पश्चिम पर अवस्थित है. पंकज ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जिसमें चांदी के तीस हजार के जेवरात चोरी होने की बातें लिखी गयी है. पंकज ने बताया कि चोरों ने प्रतिष्ठान के बही व खाते भी चुरा ले गये. इधर स्वर्ण व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि सरकारी चौकीदार के रहते हुए थाना से इतनी कम दूरी पर हुई यह चोरी की घटना संदेहास्पद मालूम पड़ती है.