पॉली हाउस में सब्जी उत्पादन लाभकारी : डॉ सिंह

बेमौसमी सब्जी, फूल व फल उत्पादन की दी जानकारीप्रशिक्षण में दिये जाते हैं कई टिप्सप्रतिनिधि, पूसापॉली हाउस में सब्जी, फूल व फल उत्पादन के तकनीक पर विभाग के वैज्ञानिक निश्चित रूप से शोध कार्य कर बेहतर करना चाहते हैं. लेकिन सर्व प्रथम किसानों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है. यह बातें राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 7:02 PM

बेमौसमी सब्जी, फूल व फल उत्पादन की दी जानकारीप्रशिक्षण में दिये जाते हैं कई टिप्सप्रतिनिधि, पूसापॉली हाउस में सब्जी, फूल व फल उत्पादन के तकनीक पर विभाग के वैज्ञानिक निश्चित रूप से शोध कार्य कर बेहतर करना चाहते हैं. लेकिन सर्व प्रथम किसानों के बीच जागरूकता लाने की आवश्यकता है. यह बातें राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कही. उन्होंने बदलते मौसम में बेमौसमी सब्जी उत्पादन विधि पॉली हाउस पर किसानों के बीच एक प्रत्यक्षण में कहा कि खास तौर से टमाटर के विभिन्न प्रभेद आरएयू के पॉली हाउस स्थित उत्पादन पर विस्तार से कार्य करते हुए फिलहाल अमोनिया, हेम सोना, अविनाश, क्रांति व टीओ 1389 आदि प्रभेदों पर शोक कर निष्कर्ष निकाला गया है. इसमें कुछ प्रजाति छोटा पौधा वाला है एवं कुछ लंबे पौधे वाले प्रभेद भी उत्पादन की दृष्टि से किसानों को बेहतर परिणाम दे पायेगा. किसान पॉली हाउस के लिए जगह का चुनाव करने के समय ध्यान दें. जगह ऊंची व समतल होने के साथ ही प्रचूर मात्रा में धूप वाली होनी चाहिए. जल निकासी की उचित व्यवस्था होना जरूरी है. मुख्य रूप से पूरब व पश्चिम दिशा की ओर एक प्राकृतिक वायुरोधक होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version