सोनपुर-बरौनी व हाजीपुर-बरौनी पैसेंजर टे्रन का परिचालन रद
समस्तीपुर. संरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व मध्य रेल द्वारा सोनपुर-बरौनी एवं हाजीपुर-बरौनी के मध्य चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आगामी 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 55246 सोनपुर-बरौनी पैसंेजर टे्रन, गाड़ी संख्या 55241 बरौनी-सोनपुर […]
समस्तीपुर. संरक्षा के दृष्टिकोण से पूर्व मध्य रेल द्वारा सोनपुर-बरौनी एवं हाजीपुर-बरौनी के मध्य चलने वाली दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन आगामी 15 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि गाड़ी संख्या 55246 सोनपुर-बरौनी पैसंेजर टे्रन, गाड़ी संख्या 55241 बरौनी-सोनपुर पैसंेजर टे्रन, गाड़ी संख्या 55549 बरौनी-हाजीपुर पैसंेजर टे्रन तथा गाड़ी सं़ 55550 हाजीपुर-बरौनी पैसंेजर टे्रन का परिचालन पूर्व घोषित तिथि 31 जनवरी के स्थान पर 15 फरवरी तक रद्द रहेगा. विदित हो कि कोहरे के दौरान संरक्षा के दृष्टिकोण से इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था.