रोसड़ा. हरिपुर मध्य विद्यालय में विगत पांच दिनों से तालाबंदी के कारण पठन पाठन ठप पड़ा हुआ है. हालांकि गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास किया गया. लेकिन शुक्रवार को भी असफलता हाथ लगी. इस वजह से छात्रों का पठन पाठन काफी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों एवं शिक्षकों के बीच जब गतिरोध दूर करने का प्रयास किया गया तो हो हंगामा शुरू हो गया. लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों के पहल से मामले को शांत कराया गया. लेकिन, तालाबंदी पर किसी प्रकार का फैसला नहीं हो सका. बताते चले कि बीइओ द्वारा गठित कमेटी के उपस्थिति में छात्र, ग्रामीण एवं शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ स्कूल परिसर में मुखिया गणेश महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस क्रम में गतिरोध से जुड़े कारणों पर जानकारी ली गयी. लेकिन अंतत: बैठक का भी परिणाम ढाक के तीन पात ही रहा. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व छात्रों एवं ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर शिक्षकों क ो बंधक बना लिया था.
प्रयास रहा असफल, स्कूल में पठन पाठन बाधित
रोसड़ा. हरिपुर मध्य विद्यालय में विगत पांच दिनों से तालाबंदी के कारण पठन पाठन ठप पड़ा हुआ है. हालांकि गतिरोध को समाप्त करने का प्रयास किया गया. लेकिन शुक्रवार को भी असफलता हाथ लगी. इस वजह से छात्रों का पठन पाठन काफी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीणों एवं शिक्षकों के बीच जब गतिरोध दूर करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement