दरभंगा से अहमदाबाद के लिए जनसाधरण का परिचालन आज से

समस्तीपुर. अहमदाबाद से दरभंगा के बीच साप्ताहिक जन साधारण एक्सप्रेस का परिचालन शनिवार से होगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि यह ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा के लिए एक विशेष गाड़ी के रूप में चलायी जायेगी. इसके बाद इसका नियमित रुप से नयी साप्ताहिक जन साधारण एक्सप्रेस समस्तीपुर रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

समस्तीपुर. अहमदाबाद से दरभंगा के बीच साप्ताहिक जन साधारण एक्सप्रेस का परिचालन शनिवार से होगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम ने बताया कि यह ट्रेन अहमदाबाद से दरभंगा के लिए एक विशेष गाड़ी के रूप में चलायी जायेगी.

इसके बाद इसका नियमित रुप से नयी साप्ताहिक जन साधारण एक्सप्रेस समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा जंकशन से प्रत्येक बुधवार को शाम 5 बजे चला करेगी.

वापसी में यह अहमदाबाद से शुक्रवार को रात 7.25 बजे चल कर रविवार को दोपहर 12.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. मीडिया प्रभारी श्री आजम ने बताया कि मंडल से गुजरने वाली इस नयी ट्रेन के परिचालन को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को मंडल रेल प्रबंधक अरुण मलिक ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version