समस्तीपुर : यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को 30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार ने की. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देते हुए बताया कि उद्योग को बढ़ावा देने से ही देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तथा महिलाएं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर होगी. इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को एलडीएम पीके सिंह ने बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. संस्थान के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी अपना रोजगार स्थापित करें और अपनी आय को बढ़ायें. मौके पर फैकल्टी श्रवण कुमार झा, बिट्टू भारती, कार्यालय सहायक शुभम सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है