आरएसटीआई के जरिये जिले में सात हजार को मिला स्वरोजगार
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसटीआई) के जरिये लोगों को स्वरोजगार के अवसर तेजी से मिल रहे हैं
समस्तीपुर : ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरएसटीआई) के जरिये लोगों को स्वरोजगार के अवसर तेजी से मिल रहे हैं. जिले में ग्रामीण स्वराेजगार प्रशिक्षण संस्थान के सौजन्य से अबतक तकरीबन सात हजार को बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिले हैं. चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 560 युवाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के जरिये प्रशिक्षण दिया गया है. इनमें से तकरीबन 300 को स्वरोजगार मिले हैं. इस योजना के तहत 60 तरह के कोर्स हैं, हालांकि जिले में इनमें से मात्र 15 कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है. हाल में जिले में एक नया कोर्स मिथिला पेंटिंग के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के जरिये कृषि से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ ब्यूटीशियन प्रशिक्षण, मोबाइल फोन रिपेयरिंग, टेलरिंग, बिजली के उपकरणों की मरम्मत, पशुपालन, कंप्यूटर प्रशिक्षण, विभिन्न कृषि संबंधी कार्यक्रम, पीएमइजीपी आदि के तहत प्रशिक्षण दिये जाते हैं. विदित हो ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एग्रीकल्चर ईडीपी के तहत एडवांस डेयरी प्रबंधन, केला उत्पादन, व्यवसायिक स्तर पर फूलों की खेती, हॉर्टिकल्चर, बकरी पालन, बहु फसली खेती, मशरूम उत्पादन, सुअर पालन, मुर्गी पालन, सेरिकल्चर, सब्जी नर्सरी प्रबंधन आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. इतना ही अगरबत्ती, कृत्रिम फ्लावर निर्माण, बैग बनाने, ईंट बनाने, मोमबत्ती निर्माण, कारपेट निर्माण, कपड़े का बैग निर्माण, कंप्यूटर टैली, कंप्यूटर डाटा इंट्री ऑपरेटर, धूप बत्ती निर्माण, फैशन डिजाइनिंग, फूड प्राेसेसिंग, बुनाई, कढ़ाई आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 26 ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन आरएसटीआई के द्वारा कराया गया था. 809 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया गया था. इसमें 569 को स्वरोजगार मिला. 319 का क्रेडिट लिंक हुआ था.
चालू वर्ष में अबतक 300 को मिला रोजगार
जिले में आरएसटीआई के तहत अबतक सात हजार बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार मिला है. इस वित्तीय वर्ष में अबतक 560 को प्रशिक्षित किया गया है. इसमें से 300 युवाओं को स्वरोजगार मिला है. आरएसटीआई के तहत 60 प्रकार के कोर्स हैं, जिले में फिलवक्त 15 कोर्स चल रहा है. मिथिला पेंटिंग को भी शामिल किया गया है.
प्रकाश कुमार सिंह, निदेशक, आएसटीआई, समस्तीपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है