धरना व हड़ताल को लेकर कर्मियों ने भरी हुंकार
हसनपुर. प्रखंड के शिक्षकों की बैठक शंभु प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें आगामी दो फरवरी को डीइओ कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का संकल्प लिया गया. शिक्षकों ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य रुप से प्रधानाध्यापक पर लगाये गये अर्थदंड को वापस कराने, बिना भौतिक साक्ष्य के […]
हसनपुर. प्रखंड के शिक्षकों की बैठक शंभु प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें आगामी दो फरवरी को डीइओ कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का संकल्प लिया गया. शिक्षकों ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्य रुप से प्रधानाध्यापक पर लगाये गये अर्थदंड को वापस कराने, बिना भौतिक साक्ष्य के गलत प्रतिवेदन देने वाले साधनसेवियों की सेवा समाप्त कराने आदि शामिल हैं. मौके पर भवेश्वर प्रसाद , राजीव कुमार सिंह, शंभु प्रसाद, नीलकमल राय, राजेश कुमार, श्याम सिंह, अवनीश कुमार राय, कृष्ण कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, राजीव कुमार आदि थे. दूसरी ओर प्रखंड में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक भी दो फरवरी से संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसके लिए हसनपुर प्रखंड के कार्यरत कर्मी ने बैठक कर हड़ताल में भाग लेकर सफल बनाने का निर्णय लिया. बैठक में राजीव कुमार झा, अजय कुमार, मिथलेश कुमार, संदीप कुमार सिंह, मो. आसिफ, अमित कुमार, दिलीप कुमार आदि थे . कार्यपालक सहायकों ने बताया कि दिसंबर 2012 से ही उन लोगों को आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके लिए नियमावली तैयार की जा रही है. आश्वासन के लंबे वक्त बीत जाने के बाद भी घोषणा में हो रही देरी के कारण उन लोगों का सरकार पर से भरोसा उठता जा रहा है.